झारखंड बिजली उपभोक्ता संघ गुदड़ी द्वारा बिजली बिल की त्रुटि के विरुद्घ आन्दोलन की चेतावनी दी गयी है. बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में संघ की बैठक सेरेंगदा में हुई, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बिजली उपभोक्ताओं के बिल की त्रुटि के बारे में चर्चा किया. विगत दिनों इस संबंध में विद्युत विभाग के साथ हुई वार्ता के बारे में चर्चा करते हुए बिल की त्रुटि को जल्द सुधार करने की मांग उठी. साथ ही इस मामले में संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा जल्द ही विभाग के अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया गया. वैसे बैठक में साफ कर दिया गया कि अगर विभाग की ओर से उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्द ही विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन