रांची: देश आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है. हर घर तिरंगा अभियान चरम पर है. मगर यह अभियान झारखंड की राजधानी रांची के एक परिवार के लिए अभिशाप बन गया है. जहां अपने घर पर लोहे के रॉड में तिरंगा लगाने के क्रम में विद्युत हाईटेंशन की तार की चपेट में आकर एक परिवार की तीन बेटियां सदा के लिए शहीद हो गई. इस घटना से आहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि
“रांची के कांके में घर की छत पर तिरंगा झंडा लगाते वक्त करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक- संतप्त परिवार को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे”
देखें मुख्यमंत्री की ट्वीट
क्या है घटना
कांके थाना क्षेत्र के बोड़ीया निवासी विजय झा की तीन बेटियां आरती झा, विनीत झा और पूजा झा रविवार की रात छत पर तिरंगा लगा रही थीं. बारिश के बीच लोहे के रोड में तीनों बहने तिरंगा लगाने में मशगूल थी. इसी दौरान विजय झा के घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन की तार के संपर्क में लोहे का रॉड आ गया. जिससे तीनों बच्चियां उसकी चपेट में आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया हालांकि मामले की सूचना पर पहुंची कांके थाना पुलिस तीनों बच्चियों को आनन- फानन में अस्पताल लेकर पहुंची, मगर अस्पताल ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.