JHARKHAND DESK लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नेताओं के बीच दल बदलने का खेल जारी है. झारखंड बीजेपी जामा विधायक और शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन को अपने पाले में लाकर जश्न मना ही रही थी कि भाजपा को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है. जहां मांडू विधान सभा से भाजपा विधायक जेपी पटेल ने कमल की सवारी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल होने का एलान कर दिया है.
इसके साथ ही सूबे में सियासी पारा गर्मा गयी है. उन्हें झारखंड कांग्रेस गुलाम मीर ने पार्टी में शामिल कराया है. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद रहे. इससे पूर्व जय प्रकाश भाई पटेल झामुमो में थे. 2014 के विस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के कुमार महेश को हराया था. उसके बाद वे 2019 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत हासिल किया, मगर इसबार जहां नेताओं में बीजेपी में शामिल होने की होड़ मची है वहीं पटेल ने कांग्रेस का हाथ थामा है. झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जय प्रकाश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि जय प्रकाश पटेल को कांग्रेस हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. बीजेपी ने हजारीबाग सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. जायसवाल सदर विधायक हैं. हजारीबाग सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा संसद पहुंचे. इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.