JHARKHAND DESK लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटी मोड़ के समीप शुक्रवार देर रात बाराती बस और हाईवा में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बस और हाईवा के परखचे उड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन बच्चो की मौत हो गई और ड्राइवर सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार गुमला जिले के घाघरा बनारी से रांची के बोड़या दो बसों में लोग बारात गए हुए थे. वहीं बारातियों को लेकर घाघरा के बनारी लौट रही महालक्ष्मी नामक यात्री बस की टाटी मोड़ के पास हाइवा से आमने- सामने की सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें 6 माह के बच्चे सहित कुल तीन बच्चो की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकी बस चालक और हाईवा चालक सहित बस में सवार 12 से ज़्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बस में करीब 50 लोग सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और चीख पुकार मच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और कूडू अस्पताल भिजवाया जहां से गंभीर रूप से घायलों को रांची रिम्स रेफर किया गया है.
जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच राहत कार्य में जुट गई. वही घटना की सूचना पर लोहरदगा से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी समीर उरांव भी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की व्यस्था कर घायलों को रिम्स भिजवाया और घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रिम्स के अधिकारियों से बात भी की.