देवघर: जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां चितरा थाना अंतर्गत सिकटिया गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो कार के नहर में गिरने से दो मासूम सहित पांच की मौत हो गई है, जबकि हादसे में जख्मी बोलेरो के ड्राइवर को इलाज़ के लिए सारठ अस्पताल ले जाया गया है.
मरने वालों में पति- पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं. दोनों बच्चों में एक की उम्र 1 वर्ष और दूसरे की 6 महीने बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार व स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सभी के शवों को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
बताया जाता है कि चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मनोज चौधरी की बेटी व बच्चे दुर्गा पूजा के अवसर पर गांव आए थे. अपने बच्चों और पत्नी को लेने के लिए मनोज के दामाद गांव आए थे. मनोज की बेटी लवली देवी अपने पति, भाई और बच्चों के साथ मायके से अपने ससुराल गिरिडीह जिला अंतर्गत शाखो बांसडीह गांव के लिए बोलेरो से निकली थी. इस दौरान चालक का गाड़ी पर से संतुलन बिगड़ गया और बोलेरो सड़क किनारे रेलिंग तोड़ते हुए बाराज के पास स्थित केनाल के गहरे पानी में जा गिरी.
इस हादसे में मरने वालों में गिरिडीह जिला अंतर्गत शाखो बांसडीह गांव निवासी 32 वर्षीय मुकेश राय, उनकी पत्नी 28 वर्षीय लवली कुमारी, तीन वर्षीय बेटी जीवा कुमारी, एक वर्ष का बेटा और छः माह का पुत्र शामिल है. आसनसोल गांव निवासी 25 वर्षीय चालक रौशन चौधरी घायल है.