गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह यात्री बस महारानी से 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार का रिकवरी किया है. लोकसभा चुनाव के एलान के बाद पहली बार गिरिडीह पुलिस ने इतने बड़े पैमाने पर नगद राशि जब्त किया है. जब्त नगद रुपए को लेकर गिरिडीह पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुशार एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह को अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि बिहार के गया से कोलकाता जा रहे यात्री बस महारानी में तीन लोग सफर कर रहे है, जिनके पास करोड़ों रुपए है. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ धनंजय राम और थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने अहले सुबह थाना इलाके के औंरा के समीप जांच अभियान चलाया और बस को रोका. इस दौरान जांच के क्रम में तीन लोगो के पास से 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार नगद बरामद किए गए. इसमें एक के पास से 42 लाख तो दो और लोगो के पास से 67 लाख रुपए बरामद हुए. फिलहाल तीनो से पूछताछ किया जा रहा है.