बोकारो: रांची विधानसभा घेराव मामले में नगड़ी डीएसपी बोकारो पहुंचे. जहां उन्हें नॉमिनेशन के बाद जयराम महतो को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद जयराम के समर्थक उग्र हो गए हैं और उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
दरअसल यह मामला विधानसभा घेराव से जुड़ा है जिसमें रांची पुलिस ने उन्हें वारंट जारी किया है. रांची से नगड़ी डीएसपी और इंस्पेक्टर बोकारो पहुंचे. नगड़ी थाना के केस संख्या 48/22 में पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार की है. बता दें, जयराम महतो JBKSS के केंद्रीय अध्यक्ष है और गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने बोकारो डीसी दफ्तर पहुंचे थे. और इस वक्त वहां रांची के नगड़ी थाना के डीएसपी और पुलिस बल के जवान वहां काफी संख्या में मौजूद है. नामांकन को लेकर मौके पर जयराम महतो के कार्यकर्ता भी काफी संख्या में मौजूद हैं.
गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कार्यकर्ता उग्र हो गए. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भारी पुलिस बल लगाया गया है. बाहर हजारों की संख्या में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर वाटर केनन भी खड़ी कर दी गई है. एलडीसी ऑफिस को चारों ओर से समर्थकों ने घेर रखा है और में गेट में ताला लगा दिया गया है. जहां जयराम महतो को पुलिस ने अंदर ही रखा हुआ है और जयराम महतो सिर्फ एक सभा करने की अनुमति मांग रहा है. जयराम को सभा करने की अनुमति दे दी गई है. सभा के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी. वहीं भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.