गिरिडीह: जिले के ताराटांड़ थाना अंतर्गत गिरिडीह- धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थित मोहलीडीह नदी के समीप रविवार अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पशु लदे ट्रक और सीमेंट लदे ट्रक में आमने- सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए.


विज्ञापन
इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं, ट्रक में लदे कई मवेशियों की भी मौके पर मौत होने की आशंका जताई जा रही है. अभी तक लगभग एक दर्जन पशुओं की मौत होने की सूचना मिल रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने पशुओं की मौत हुई है. स्थानीय पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल पशुओं के बचाव कार्य में जुट गए हैं. फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

विज्ञापन