भाटिया बस्ती खरकाई नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत कार्य के लिए बुधवार को भूमि पूजन हुआ.
नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने नारियल फोड़कर एवं पूजा पाठ करके कार्य शुरू किया. बता दें, कि ओम साईं कंस्ट्रक्शन को कार्य आवंटित हुई है. मौके पर कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रमोटर अश्वनी कुमार के साथ कनीय अभियंता रामजीत हेंब्रम, पुष्पेंद्र कुमार, पार्षद मंजू सिंह, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, रामा शंकर कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार सिंह आदि मौजूद थे. बता दें कि जून माह में आए यास तूफान एवं वर्षा के कारण खरकाई नदी के जलस्तर में हुए वृद्धि और बाढ़ के कारण भाटिया बस्ती के निकट खरकाई नदी का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था. फलस्वरूप भाटिया एवं आदित्य गार्डन के निचले इलाकों के 150 घरों में पानी घुस गया था. जिससे काफी बर्बादी हुई थी. इसके बाद पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के मांग पर स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल द्वारा छतिग्रस्त तटबंध के मरम्मती हेतु 4, 91, 567 रुपए का प्राक्कलन बनाया गया था, लेकिन एसएमपी ने फंड के लिए हाथ खड़े कर दिये थे. तब पुरेन्द्र ने डीसी सरायकेला से मिलकर जनहित में आपदा प्रबंधन फंड से राशि उपलब्ध कराकर 2 महीने में ही कार्य शुरू कराया है.
Exploring world