सोनुआ/ Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चार प्रखण्डों में नये बीडीओ का पदस्थापन हुआ है. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मंगलवार को 39 अधिकारियों के पदस्थापना की अधिसूचना जारी किया गया है. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम जिले के चार प्रखण्डों में नये बीडीओ को पदस्थापित किया गया है.
विज्ञापन
इसमें पावन आशीष लकड़ा को तान्तनगर प्रखण्ड, गिरिवर मिंज को सोनुआ प्रखण्ड, कामेश्वर बेदिया को मंझारी प्रखण्ड और नम्रता जोशी को बन्दगाँव प्रखण्ड का बीडीओ बनाया गया है.इन प्रखण्डों में बीडीओ का पद रिक्त था.
विज्ञापन