रांची/ K. D. Rao झारखंड एटीएस, एसटीएफ, रांची पुलिस और दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को केद्रीय एजेंसी की सूचना के आधार पर एक संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में 16 जगहों पर छापेमारी की गई. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अमोल वी होमकर ने बताया कि अभी तक आठ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सर्च अभियान के दौरान कुछ अवैध हथियार, आग्नेयास्त्र, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये गए है. इन सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.
साथ ही साथ जो दस्तावेज बरामद हुए है उनका सत्यापन किया जा रहा है और उस आधार पर छापेमारी अभियान अभी चल रही है. जैसे ही इन संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ खत्म और दस्तावेजों का सत्यापन हो जाएगा और छापेमारी अभियान खत्म हो जाएगा उसके बाद इस मामले में विधि- सम्मत कार्रवाई की जाएगी. चूंकि यह अभियान कई लोकेशन पर ज्वाइंट टीम द्वारा अभी भी चल रही है, इसलिए इससे संबंधित आगे की जानकारी कार्रवाई पूरी होने के बाद दी जाएगी.
मोहम्मद इम्तियाज की गिरफ्तारी के मामले पर उन्होंने बताया कि सत्यापन चल रहा है. पूछताछ चल रही है. कुछ लोगों की गतिविधि संदिग्ध होने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना पर कार्रवाई चल रही है और इनपर इनपुट्स मिल रहे हैं जिन एक्टिविटीज के बारे में सूचना मिली थी उनका जब सत्यापन होगा तो आगे की जानकारी साझा की जाएगी, क्योंकि एक अहम इशू है और अभियान चल रहा है इससे ज्यादा जानकारी साझा करना सही नहीं है.