रांची : झारखंड एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोड्डा और हजारीबाग में छापेमारी कर आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकियों में संगठन का सक्रिय सदस्य गोड्डा के महमूदनगर निवासी आरिज हसनैन और हजारीबाग के महतोटोला निवासी नसीम शामिल है. एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोशल मिडिया एंव अन्य माध्यमों से संगठन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा भोले-भाले लोगों को गुमराह कर संगठन से जोड़ रहा है. सूचना पर एटीएस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की और आरिज हसनैन को गिरफ्तार किया.
आरिज हसनैन को राँची लाकर गहनता से पूछताछ शुरू की गई. आरिज ने बताया कि वह आतंकी संगठन आईएसआईएस एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है. जांच में आरिज के मोबाईल में टेलीग्राम ऐप में एक संदिग्ध चैट पायी गयी जिसके बारे में पूछने पर इसके द्वारा बताया गया कि यह एक अन्य सदस्य मो नसीम आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है. नसीम के द्वारा ही इसे “जेहाद ” और “कुफ बीथ तागूत” पुस्तक भेजी गयी. उक्त दोनों पुस्तकें जिहाद एवं आईएसआईएस के नजरिया को बताता है. वह पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के भी कई आतंकी संगठनों के सदस्यों के साथ सम्पर्क में है.
उसका लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर फिदायीन हमला कर मस्जिद ए अल अक्सा को यहुदियों से आजाद करना है. आरिज ने बताया कि वह सोशल मिडिया के माध्यम से विभिन्न आतंकी संगठनों का प्रतिबंधित विडियो इत्यादि देखकर अपने साथियों में इसका प्रचार भी करने लगा. इसी क्रम में वर्ष 2020 से ही वह फेसबुक के माध्यम से कई कश्मीरी युवक-युवतियों के भी सम्पर्क में आया. जिसकी अग्रतर जाँच एटीएस टीम के द्वारा किया जा रहा है.