खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के शून्यकाल में खरसावां ऐतिहासिक सरकारी रथयात्रा को राष्ट्रीय रथयात्रा का दर्जा दिलाने की मांग किया. झारखंड विधानसभा के सदन में मांग को रखतें हुए श्री गागराई ने कहा कि खरसावां में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा की विशेषता यह है कि झारखंड सरकार इसके आयोजन के लिए आवंटन उपलब्ध कराती है. स्वतंत्र भारत में देशी रियासतों के विलय के समय हुए समझौते के तहत यह व्यवस्था बनायी गयी थी. प्रतिवर्ष आयोजित होनेवाले इस धार्मिक अनुष्ठान में काफी संख्या में लोग शामिल होते है.
उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से मांग किया कि खरसावां में आयोजित होनेवाले रथयात्रा को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया जाय. ताकि वर्ष 2024 को राष्ट्रीय रथयात्रा का दर्जा के रूप में खरसावां के सरकारी रथयात्रा निकाला जाय. साथ ही झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के तारांकित प्रश्नकाल में खरसावां प्रखंड के हुडागंदा से दुबरायडीह पथ का डीपीआर तकनीकि व प्रशासनिक स्वीकृति हेतु विभाग में प्रक्रियाधीन मामले को उठाया.
इस पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि रिडिंग से पतपत पीएमओएसवाई अंतर्गत निर्मित है. वर्तमान में पथ अच्छी स्थिति में है. पतपत से डोरो तक पथ की विशेष मरम्मति हेतु प्राक्कलन तैयार ली गयी है. तकनीकि प्रशासनिक सवीकृति हेतु कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. खरसावां-कुचाई पीडब्ल्यूडी पथ रंगामाटी से डोरो होते हुए बिदरीघाट तक पथ की विशेष मरम्मति हेतु निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है.
Reporter for Industrial Area Adityapur