सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एएनएम/जीएनएम प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 में कैटेगरी रैंक में प्रथम व कॉमन मेरिट लिस्ट में पवित्रा प्रधान ने तृतीय रैंक हासिल की है. सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूप गांव निवासी रत्नाकर प्रधान की बेटी पवित्रा प्रधान ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने शिक्षक, माता पिता व भाई बहन को दी है.
उन्होंने बताया कि इन्हीं लोगों के मार्गदर्शन पर ही आज उन्हें सफलता मिली है. विदित हो कि एएनएम जीएनएम प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 12814 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से पवित्रा प्रधान ओवरऑल तृतीय स्थान व कैटेगरी रैंक में पहला स्थान प्राप्त कर अपना व परिवार का मान सम्मान बढ़ाई है. पवित्रा प्रधान के इस सफलता पर माता पिता व समाज के पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
Reporter for Industrial Area Adityapur