जमशेदपुर: झारखंड सरकार के अपर स्वास्थ्य सचिव आलोक त्रिवेदी मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया.
video
अपर स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल के वर्तमान हालात पर संतुष्टि जताते हुए बताया, कि सभी वार्ड बेहतर तरीके से संचालित हो रहे हैं. हर विभागों में पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है. साफ- सफाई पहले से बेहतर हुए हैं. मरीजों को मिलने वाला भोजन भी पहले की तुलना में ज्यादा पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त है. हालांकि अभी इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्य प्रगति पर है, जल्द ही सारी सुविधाएं परिपूर्ण हो जाएंगी. वही बर्न वार्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर अपर सचिव ने बताया कि बर्न वार्ड जल्द ही नए भवन में शिफ्ट किए जाने की योजना है. फिलहाल वहां के सभी एसी काम कर रहे हैं. दरवाजे लगाए जा रहे हैं. कुल मिलाकर उन्होंने अस्पताल की विधि व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.
आलोक त्रिवेदी ( एडिशनल सेक्रेटरी- स्वास्थ्य विभाग- झारखंड सरकार)
इस दौरान एडीसी सौरभ सिन्हा, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल केएन सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण कुमार, उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी, बर्न विभाग के एचओडी डॉ ललित मिंज आदि मौजूद रहे.