DESK भ्रष्टाचार के विरुद्ध झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 हजार रुपये घूस लेते मनरेगा जेई और एक दलाल को हिरासत में लिया है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.
विज्ञापन
Subscribe our YouTube channel
मामला चतरा जिले का है. जेई का नाम दशरथ दास और उसके दलाल का नाम ब्रजेश यादव बताया जाता है. चतरा शहर के जेल रोड से दलाल और लमटा- चतरा मुख्यमार्ग से जेई की गिरफ्तारी हुई है. बताया जाता है कि जेई दशरथ दास लावालौंग प्रखंड में तैनात है और दलाल के माध्यम से कूप निर्माण के लाभुक से मापी व भुगतान के नाम पर घूस ले रहा था. गिरफ्तारी के बाद जेई और दलाल के ठिकानों पर एसीबी की टीम छापेमारी कर रही है. एसीबी एसपी आरिफ इकराम ने इसकी पुष्टि की है.
विज्ञापन