झारखंड डेस्क: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक अगले वर्ष लोकसभा चुनाव को देखते हुए मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित करेगा. इसे लेकर जैक ने एकेडमिक कलेंडर जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई- जून तक जारी करने की योजना है.
वहीं, आठवीं की मार्च में, नौवीं की जनवरी में और 11वीं फरवरी में परीक्षाएं होंगी. इसके साथ ही जैक की ओर से जारी सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन अब आनलाइन भी किया जा सकेगा. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि जैक 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए वार्षिक परीक्षाएं फरवरी महीने तक ही खत्म करने तैयारी में है. वहीं, जिनकी परीक्षाएं बच जाएंगी वह जुलाई माह में होगी. जैक ने परीक्षा की संभावित तिथि की घोषणा करने के साथ- साथ उसके रजिस्ट्रेशन और आवेदन करने की तिथि भी घोषित कर दी है.
आठवीं के लिए आनलाइन आवेदन नवंबर महीने में भरे जाएंगे
आठवीं के लिए आनलाइन आवेदन नवंबर महीने में भरे जाएंगे, जबकि आठवीं की परीक्षा में असफल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा होगी और इसके आवेदन अप्रैल 2024 में भरे जाएंगे.
नौवीं और 11वीं के आवेदन सितंबर में ही लिये जाएंगे. वहीं 10वीं- 12वीं के आवेदन अक्टूबर महीने में भरे जाएंगे, जबकि इसकी पूरक परीक्षा के आवेदन मई 2024 में लिये जाएंगे. मदरसा, मध्यमा व इंटर वोकेशन के आनलाइन आवेदन दिसंबर में भरे जाएंगे. इसके अलावा मॉडल स्कूल व कस्तूरबा स्कूल, इंदिरा गांधी व नेतरहाट स्कूल के तर्ज पर आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा का आवेदन जनवरी 2024 में भरे जाएंगे.
अब प्रमाण पत्र का आनलाइन होगा सत्यापन
जैक की ओर से जारी मैट्रिक- इंटरमीडिएट व अन्य सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन आनलाइन कहीं से भी हो सकेगा. जैक ने रिजल्ट रिपोजिटरी (जैक रिजल्ट आर्काइव पोर्टल) बनाया है. इसमें ई वेरिफिकेशन किया जा सकेगा. नौकरी या फिर एडमिशन में दिये गए मार्क्सशीट का वेरिफिकेशन आनलाइन किया जा सकेगा.