रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक ने शुक्रवार को दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल 90.39 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. कुल 4 लाख 21 हजार 678 छात्र- छात्राएं 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. 91.98 फ़ीसदी छात्राएं सफल हुई है जबकि 89 फ़ीसदी छात्र सफल हुए हैं. बोर्ड के परिणाम झारखंड एकेडमिक काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.
विज्ञापन
2 लाख 5 हजार 110 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि 1 लाख 53 हजार 33 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 19 हजार 555 छात्र तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं. जैक सचिव उमाशंकर सिंह ने रिजल्ट जारी किया. मौके पर जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
विज्ञापन