जमशेदपुर: पारा शिक्षक/ गैर पारा संयुक्त जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनबिहारी बेरा के नेतृत्व में घाटशिला विधायक रामदास सोरेन और बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती से मुलाकात कर अपनी मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विधायकों से कहा कि वर्ष 2013 और 2016 में आयोजित जेटेट परीक्षा शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आलोक में ली गई थी. वर्ष 2016 में उत्तीर्ण हुए जेटेट अभ्यर्थियों को विगत 7 वर्षों में एक भी नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरने का अवसर नहीं मिला है. अतः जेटेट परीक्षा जिस नियुक्ति नियमावली के तहत ली गई थी उसी के तहत मैरिट लिस्ट के आधार पर उन्हें सहायक शिक्षक के पद पर सीधी नियुक्ति की जाए. इस पर दोनों ही विधायकों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे.
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बनबिहारी बेरा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने 2012 की शिक्षक नियुक्ति नियमावली के आलोक में जेटेट परीक्षा पास की है तो हमें उसी आधार पर नियुक्ति चाहिए. राज्य सरकार अब नियमों में बदलाव कर चपरासी के वेतनमान के साथ सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली लाने की तैयारी कर रही है जिसका संघ कड़ा विरोध करता है. उन्होंने आगे कहा कि आज़ विधायक महोदयों ने हमें आश्वस्त जरूर किया है कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर सीधी नियुक्ति की बात को रखेंगे और प्रयास करेंगे कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक महोदयों के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बातों को रखें. सरकार जल्द हमारी मांग पर फैसला नहीं लेती है तो संघ राज्यव्यापी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही झारखण्ड सरकार की होगी.
प्रतिनिधिमंडल में नव कुमार जेना, हेमंत कुमार कर, मालती सोरेन, सत्यनारायण जेना, गोपाल खिलाड़ी, अनिता बेरा, दीपाली महतो,भवेश चन्द्र बेरा,सोबान सोरेन, तुषार महापात्र, ईश्वर सोरेन आदि सहित काफ़ी संख्या में जेटेट सफल अभ्यर्थी शामिल थे.