देश में बढ़ते कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले को देखते हुए देश भर में ऑक्सीजन की डिमांड अचानक से बढ़ गई है. झारखंड के बोकारो के बाद अब जमशेदपुर से भी ऑक्सीजन के टैंकर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार की मौजूदगी में बर्मामाइंस स्थित लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से यूपी, दिल्ली, पंजाब, बिहार और झारखंड के लिए ऑक्सीजन टैंकरों को रवाना किया गया.
गौरतलब है कि जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थिति लिंडे ऑक्सीजन प्लांट की छमता 1290 टन की है. इनमें से 203 टन ऑक्सीजन लिक्विड फॉर्मेट में निकलता है. इसी में से 90 टन उत्तर प्रदेश 80 टन पंजाब 12 टन हरियाणा और 20 टन झारखंड के अलग-अलग इलाकों के लिए लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर भेजे गए हैं.
जबकि दो दर्जन टैंकर अभी कतार में खड़े हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऐसे नाजुक हालात में देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिक्विड ऑक्सीजन मुहैया कराने की बात कही गई है.
वहीं लिंडे ऑक्सीजन प्लांट प्रबंधन की ओर से सभी जरूरी राज्यों को ऑक्सीजन मुहैया कराए जाने का भरोसा दिलाया गया है. दिन-रात प्लांट में काम जारी है.
जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार ने भी कंपनी को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. वहीं मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ऑक्सीजन टैंकरों को हरी झंडी दिखाया.