JAMSHEDPUR जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के क्लर्क राधेश्याम तिवारी पर छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. सोमवार को झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्यों ने कॉलेज प्रबंधन से आरोपी क्लर्क पर तत्काल कार्यवाई किए जाने की मांग की.
छात्रों ने बताया कि अगर प्रबंधन आरोपी क्लर्क पर कार्यवाई नहीं करती है तो मजबूरन कॉलेज गेट में तालाबंदी की जाएगी. इस संबंध में छात्रों ने प्राचार्य के नाम एक मांग पत्र भी सौंपा है.
छात्रों के अनुसार कालेज के तमाम छात्रों को वार्षिक फीस की रकम ऑनलाइन जमा करानी है, लेकिन कालेज के एक स्टाफ़ द्वारा छात्रों को सुरक्षित पैसे जमा करवाने के नाम पर उनसे नगद रुपये लिए जा रहे हैं और प्रत्येक छात्र से अलग से 150 रुपये भी लिए जा रहे हैं. जिसका विरोध छात्रों ने किया है. झारखंड छात्र मोर्चा ने इस मामले को लेकर कालेज के प्राचार्य से मुलाकात की है. साथ ही इस अवैध वसूली को बंद कर इसकी सम्पूर्ण जांच कर दोषी स्टाफ़ पर करवाई की मांग की है.