DESK राज्य में इन दिनों नए बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन नहीं मिल रहा है. इस वजह से जेबीवीएनल को पिछले करीब 22 दिनों से राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी एक दो दिनों में नया पोर्टल शुरू हो जाएगा उसके बाद काम सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा.
हैरानी की बात ये है कि जब नया सॉफ्टवेयर या एजेंसी बदलना होता है तो आमतौर पर विभाग इसकी पूर्व से तैयारी करती है. मगर झारखंड राज्य बिजली निगम लिमिटेड पिछले 22 दिनों से नया सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं कर सकी है, जिससे नए उपभोक्ताओं को परेशानियों का तो सामना करना ही पड़ रहा है, विभाग को राजस्व का भी चूना लग रहा है.
इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता आदित्यपुर- 1 के प्रियंक पांडे ने बताया कि फिलहाल सुविधा एप के जरिए उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. उनके आवेदन के आधार पर विभाग के कर्मी स्थल का भौतिक सत्यापन कर लोड का एसेस्टमेंट तैयार कर रहे हैं. जैसे ही नई व्यवस्था शुरू होगी उपभोक्ताओं को उनके लोड के अनुसार कनेक्शन दे दिया जाएगा. हालांकि मीटर जमा लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक दो दिनों में नई व्यवस्था शुरू होने की बात उन्होंने की है.