JHARKHAND DESK लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान करते हुए सबको चौंका दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर दी है. इससे पहले गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है.
सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा.
उन्होंने लिखा कि मुझे पिछले दस सालों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा मुझे प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है.