सरायकेला: जिले की सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा एवं जलाडो ने निवर्तमान उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि उनके कार्यकाल में जिले में कई जनोपयोगी काम हुए, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. उन्होंने भरोसा जताया कि श्री शुक्ला के विरासत को वर्तमान उपायुक्त आगे ले जाने का काम करेंगे. उनके इस काम मे जनकल्याण मोर्चा हर संभव सहयोग करेगा.


ओमप्रकाश ने बताया कि निवर्तमान उपायुक्त के कार्यकाल में सरायकेला- कांड्रा मुख्य सड़क एवं कांड्रा- चौका मुख्य सड़क के सुदूर इलाकों में भी सीएसआर. के तहत कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई गई, जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है. वे नियमित रूप से कोर्ट किया करते थे एवं कई केसों का निष्पादन भी किया, जिससे सैकड़ो लोगों क़ो त्वरित न्याय मिला. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चार साल पीछे चल रहे जलापूर्ति के लिए जन कल्याण मोर्चा द्वारा झारखण्ड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर होने पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण के लिए वन विभाग की जमीन स्थानांतरण कराने बहुत सक्रियता से जिम्मेदारी निभाई एवं प्लांट का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ. श्री शुक्ला के कार्यकाल में गम्हरिया प्रखंड क़ो लेकर भारत के प्रधानमंत्री के हाथों से पुरस्कार मिलने से सेरायकेला- खरसावां जिला एवं झारखण्ड का सम्मान पूरे देश में बढ़ा. इसके लिए श्री शुक्ला सदैव जाने जाएंगे. जिले के चौमुखी विकास में उनकी बड़ी भूमिका रही है.
