आदित्यपुर: सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा के कार्यकारिणी कमिटी की बैठक रविवार को की गई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष सह अधिवक्ता ओम प्रकाश ने की. बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष शारदा देवी, उपाध्यक्ष लीली दास, सचिव पांडी मुखी, अनिल प्रसाद, नायिकी हेंब्रम, दिवाकर झा एवं आशुतोष कुमार शामिल हुए.
बैठक में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की जनता के लंबित पड़े जनकल्याणकारी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने को लेकर रणनीति बनाई गई. जानकारी देते हुए मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि जन कल्याण मोर्चा की बैठक में जनता की समस्याओं को लेकर मुख्य चार बिंदुओ पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई. इसके साथ ही सर्वसम्मति से कमिटी का आंशिक विस्तार भी किया गया. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर वृहद जलापूर्ति योजना को सरकार द्वारा चौथी बार एक्सटेंशन देते हुए 31 मार्च 2025 तक कार्य पूरा करने का समय दिया गया है. ओम प्रकाश ने कहा कि जलापूर्ति योजना की जिम्मेवारी सरकार ने जिंदल कंपनी को दी है. अगर 31 मार्च तक कार्य पूरा नहीं किया जाता तो मोर्चा सरकार से जिंदल पर कार्रवाई के लिए आग्रह करेगा. कहा कि जलापूर्ति योजना कार्य की पूर्ति में चार वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो गया है. 40 किमी. तक पाइप लाइन बिछाने को लेकर वन विभाग में पिछले छह माह से फाइल लटका हुआ है. इसके साथ ही रेलवे द्वारा अभी तक एनओसी नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा की मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल इन कार्यों को एक माह के अंदर पूरा करने की मांग को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव, जिला के उपायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक से मुलाकात करेगा. समाधान नहीं मिलने पर मोर्चा पूर्व में दायर जनहित याचिका के मध्यम से कोर्ट को इससे अवगत कराएगा. बैठक में आदित्यपुर नगर निगम में खराब पड़े पानी के टैंकर की मरम्मती करवाने और आदित्यपुर से एनआईटी कॉलेज मोड़ तक की सड़क को टू लेन करवाने को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर सौरभ भट्टाचार्य, मदन सिंह, विष्णु देव गिरी, अशोक कुमार, लक्ष्मण प्रसाद एवं रामजी प्रसाद सहित शशांक गांगुली, रामलगन चौधरी, प्रवीण कुमार, वैकुंठ चौधरी, सूर्यदेव बच्चन कुमार, मदेश्वर सिंह, एसबी सिंह, प्रवीण कुमार दुबे एवं श्याम कुमार चौरसिया सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
कमिटी का किया गया विस्तार
जन कल्याण मोर्चा की बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी का आंशिक विस्तार किया गया. इसके तहत कमिटी के संरक्षक मंडली में एनके तनेजा को उपाध्यक्ष के लिए सुनील कुमार स्वाई को तथा कार्यकारिणी सदस्य में संजय कुमार राम और रमेश प्रसाद यादव को शामिल किया गया.