सरायकेला (Pramod Singh) जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव, भवन निर्माण विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव एवं सरायकेला खरसावां के उपायुक्त को पत्र लिखकर तीन तल्ला जिला समाहरणालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खासकर सीनियर सिटीजन और दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने में शिथिलता बरत रहे संबंधित पदाधिकारी और एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
अपने लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उपायुक्त द्वारा दिनांक 4 अगस्त 2018 को भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया था कि तथ्यों के आलोक में संभावना को तलाशते हुए प्रस्ताव तैयार कर 3 दिनों के अंदर उपलब्ध कराएं. जिसके आलोक में भवन निर्माण प्रमंडल सरायकेला के कार्यपालक अभियंता ने भवन निर्माण विभाग झारखंड के अभियंता प्रमुख को पत्र लिखकर बताया था कि समाहरणालय भवन के ब्लॉक ए और ब्लॉक बी में लिफ्ट अधिष्ठापन का कार्य प्रस्तावित है. जिसके लिए डीपीआर तैयार करने को लेकर वास्तुविद उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा है कि मामले के 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण की घोर लापरवाही से अब तक लिफ्ट लगाने का एस्टीमेट को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाया है. प्रति कार्य दिवस के दिन दर्जनों सीनियर सिटीजन एवं हैंडिकैप्ड को उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य कार्यालयों में जाने में काफी परेशानी होती है. इसे देखते हुए उन्होंने मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई करते हुए अविलंब दोनों ब्लॉक में लिफ्ट लगवाने की व्यवस्था कराई जाए.