आदित्यपुर (Sumit Singh) सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा नगर निगम क्षेत्र में चल रहे वृहद जलापूर्ति योजना की लेटलतीफी को लेकर 11 फरवरी को आकाशवाणी चौक के पटेल चौक पर चेतावनी रैली करेगी. यह निर्णय रविवार को मोर्चा ने आदर्श भवन में बैठक कर लिया है.
मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने बताया कि चेतावनी रैली के बावजूद अगर योजना में तेजी नहीं लाई गई और योजना को पटरी पर नहीं लाया गया तो एक माह बाद जनहित याचिका दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति की समस्या को लेकर जन कल्याण मोर्चा सड़क से न्यायालय तक आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जून 2022 में ही वृहद जलापूर्ति योजना पूरी होनी थी, लेकिन जलापूर्ति योजना केवल कागज पर सिमट कर रह गई है.
बताया जाता है कि वन विभाग के एनओसी के झंझट में जलापूर्ति योजना आधी अधूरी है. मोर्चा ने कहा कि जलापूर्ति जैसी जनहित की योजना पर संबंधित अधिकारियों का नकारात्मक रवैया होना अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि जून 2022 से आदित्यपुर नगर निगम के सभी 55 हजार घरों में नियमित रूप से पाइप लाइन जलापूर्ति करने का लक्ष्य निर्धारित था, औऱ अब तो 2022 साल खत्म होकर 2023 का जनवरी आ चुका है और स्थिति कुल मिलाकर आधी कार्य पर अटकी पड़ी है. आज इन्हीं मुद्दों को लेकर कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाई गई थी. जिसमें जलापूर्ति योजना की लत लतीफी को लेकर विमर्श के बाद आंदोलनात्मक रणनीति बनाने की योजना बनी है.
मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कहा है कि एक तो 4 साल से आदित्यपुर की सवा दो लाख आबादी इस आशा और भरोसे पर गड्ढे भरी सड़कों पर चलकर कष्ट सह रहे हैं कि इसके बदले उन्हें पाइप लाइन जलापूर्ति का लाभ मिलेगा लेकिन 30 महीने की योजना 4 साल बाद भी अधूरी रहने से उनके भरोसे को ठेस पहुंची है. अब जन कल्याण मोर्चा इन सारी बातों को लेकर जनहित में आगे की रणनीति तैयार कर ली है. बैठक में मोर्चा के संरक्षक सदस्य अधिवक्ता सुनील कुमार स्वाई, मदन सिंह, नरेश कुमार तनेजा, दिवाकर झा, मनोज कुमार, अधिवक्ता दिलीप साहू, अशोक कुमार समेत 20-20 की संख्या में युवा कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे.