जामताड़ा: पुलिस ने बाइक की डिक्की से 5.70 की चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए युवक का नाम खुर्शीद अंसारी बताया जा रहा है. वही उसकी निशानदेही पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 1.65 लाख बरामद किया है. चोरी की घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
जामताड़ा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने बताया कि 4 फरवरी को दुमका रोड में एक बाइक की डिक्की से 5.70 लाख रुपए की चोरी हो गई थी. इस घटना को लेकर जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी द्वारा गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव से खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार किया गया और उसके घर से 65 हजार रुपए बरामद किए गए. उसी के निशानदेही पर गिरिडीह के हुट्टी बाजार में छापेमारी की गई और मंसूर आलम के घर से एक लाख रुपए बरामद किए गए. हालांकि मंसूर आलम भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)