जामताड़ा: नारायणपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ओमनी पर सवार कई बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए नारायणपुर की ओर से जामताड़ा की ओर जा रहे हैं.
जिसपर थाना प्रभारी अभय कुमार ने तत्परता दिखाते हुए नारायणपुर वन विभाग कार्यालय के समीप ओमनी कार को रोका. कार में कुल 8 लोग सवार थे. टॉर्च जलाकर जब गाड़ी के अंदर देखा तो उनमें चार बदमाश नारायणपुर थाना क्षेत्र के दीघारी गांव के थे, जो पूर्व में भी कई अपराधिक घटनाओं में शामिल थे. जिसके बाद सभी बदमाश पुलिस के भय से जंगल की ओर भागने लगे जिसका थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, दीपक ठाकुर, राजेश्वरी यादव, संतोष गोस्वामी समेत दल में शामिल जवानों ने पीछा किया एवं खदेड़ कर तीन बदमाशों को धर दबोचा, जबकि पांच बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
इस दौरान पुलिस को बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक लोहे का रड, मोबाइल फोन बरामबद किया. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम मनोवर इकबाल, सलीमुद्दीन अंसारी और निजामुद्दीन अंसारी बताया जा रहा है. तीनो धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियाला गांव के निवासी हैं. जिनमें मनोवर अंसारी के विरुद्ध गोविंदपुर थाने डकैती के मामले दर्ज है. तीनों बदमाशों को पूछताछ के बाद शुक्रवार की सुबह न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Reporter for Industrial Area Adityapur