जमशेदपुर: अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले जामताड़ा के कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी इन दिनों फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार उन्होंने रांची हिंसा में घायल सिटी एसपी को लेकर विवादित बयान देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है.
बता दें कि उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि “मेरे लाख मना करने के बाद भी इनकी पोस्टिंग कैसे रांची में कर दी गई यह सोचने का विषय है. प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का निर्देश किसके कहने पर दिया गया. सिटी एसपी पहले से संदेह के घेरे में रहे हैं आज की घटना उसी का परिणाम है”
देखें ट्वीट
उधर इरफान अंसारी के ट्वीट करते ही वे हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं. राज्य भर में हिंदूवादी संगठन जामताड़ा विधायक के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. इसी क्रम में जमशेदपुर में सनातन उत्सव समिति द्वारा जामताड़ा विधायक के पोस्टर को गधे पर घुमाया गया और उनके बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई.
इस संबंध में सनातन उत्सव समिति के सदस्यों ने डॉक्टर इरफान अंसारी को ईश्वर से सद्बुद्धि देने की कामना की. समिति के सदस्यों ने बताया कि लाखों में से एक आईपीएस अधिकारी चुनकर अपनी योग्यता के बल पर पहुंचता है. ऐसे आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ विवादित बयान देना कहीं ना कहीं कुंठित मानसिकता का परिचायक है. समिति के सदस्यों ने डॉक्टर इरफान अंसारी मानसिक रोगी है. वे कभी अपनी सरकार के खिलाफ टिप्पणी करते हैं, कभी अपनी ही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं. समिति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि डॉक्टर इरफान अंसारी तत्काल रांची के सिटी एसपी से माफी मांगे या उनका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा.