जामताड़ा: पूरे देश में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जामताड़ा साइबर पुलिस लगातार काम कर रही है. शायद ही कोई ऐसा दिन है जिस दिन पुलिस साइबर अपराधियों के ठिकानों पर रेड कर उन्हें पकड़ती नहीं है. इसी कड़ी में एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा साइबर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बासपहाड़ी गांव स्थित एक निर्माणाधीन घर में छापेमारी कर एक हिस्ट्रीशीटर सहित सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 32 मोबाइल फोन, 37 सिम कार्ड और पांच बाइक बरामद किए गए हैं. यह सभी विभिन्न ई- कॉमर्स कंपनियों के उपभोक्ताओं को फोन कर उनका डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कह कर अपने झांसे से में लेते थे और फिर उनके मोबाइल पर एपिक फाइल भेजकर मोबाइल को हैक करते थे और अकाउंट से पैसा उड़ा लेते थे. इन लोगों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर थाना में केस दर्ज किया गया है और इन्हें जेल भेज दिया गया है. एसपी डॉक्टर एहतेशाम बकारीब ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि यह लोग मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार तथा महाराष्ट्र के लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाते थे.
