जामताड़ा: जिले के मिहिजाम थाना पुलिस ने प्रेटोलिंग के दौरान 16 लाख, 75 हजार 300 रुपया बरामद किया है. उक्त राशि को जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़न दस्ता की टीम ने जप्त कर लिया है और उसे अपने साथ जामताड़ा ले आई है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को इंदिरा चौक के पास पुलिस द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान यह राशि बरामद हुई है. लोकसभा चुनाव के दौरान भारी मात्रा में पकड़े गए रूपए को लेकर जिले की एसपी अनिमेष नैथानी ने इसे बड़ी सफलता बताया है.
इस संबंध में एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि मिहिजाम थाना अंतर्गत इंदिरा चौक के समीप जांच के दौरान पेट्रोलिंग पुलिस ने एक बाइक सवार युवक के पास से करीब 16 लाख रूपये की बरामदगी की है. एसपी ने कहा कि इतने सारे रूपये किसका है और इसका श्रोत क्या है इसकी जांच की जा रही हैं. बता दें कि जामताड़ा जिला में इतनी भारी मात्रा में रूपये के पकड़े जाने का मामला पूरे क्षेत्र से आग की तरह फैल गयी है.