जामताड़ा: जिले की साइबर पुलिस ने एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एक हिस्ट्री शीटर सहित कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. जामताड़ा साइबर थाना में शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम बकारीब ने इसकी जानकारी दी.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
उन्होंने बताया कि केंदुआटाड़ गांव स्थित जंगल में छापेमारी कर चार साइबर अपराधी जितेंद्र मंडल, विकास दास, जाकिर अंसारी तथा भारत मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इन चारों के पास से 12 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, एक आधार कार्ड तथा एक पैन कार्ड बरामद किया गया है. ये लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उसके एटीएम का कोड तथा ओटीपी पूछ कर अकाउंट से पैसा उड़ा लेते थे. पकड़े गए अपराधियों में जितेंद्र मंडल पूर्व में मध्य प्रदेश के भोपाल जेल में रह चुका है. यह लोग मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ तथा बिहार के लोगों को अपना शिकार बनाते थे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)