आदित्यपुर(charanjeet singh)
रेल यार्ड में सोमवार को मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा युवक ओएचई की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. घटना में घायल युवक को आनन फानन आरपीएफ और बस्ती के लोगों द्वारा एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां स्थिति खराब होने पर उसे टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती निवासी शेख गफूर उर्फ बाबू के रूप में हुई है. घटना अपराह्न 3.15 बजे की बताई जाती है. इस घटना से यह तो साफ हो गया है की रेल यार्ड में आसानी से युवकों का घुसना आम बात है. इस मामले की गूंज रेल मंडल से जोनल मुख्यालय तक गुंजी है. मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसके बाद आरपीएफ की विंग सीआईबी और एसआईबी ने जांच शुरू कर दी है. घटना के सम्बन्ध में सूत्र बताते हैं की मालगाड़ी पर और भी युवक चढ़े हुए थे, जो घटना के बाद भाग खड़े हुए और बस्ती में जाकर इसकी जानकारी दी. आदित्यपुर आरपीएफ आउट पोस्ट के इंचार्ज पांडे ने बताया की युवक मां से झगड़ा करके निकला था और मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया. वह नशे का आदी है. घटना के वक्त भी वह नशे में था.
बहरहाल, रेल यार्ड में युवकों के घूमने को लेकर कई तरह के सवाल पैदा होते हैं. यार्ड में कोई कैसे आसानी से प्रवेश कर सकता है. यार्ड में रेल सम्पत्ति की सुरक्षा को लेकर जवान तैनात रहते हैं उन्होंने उसे क्यों नहीं रोका. बहरहाल, सूत्र बताते हैं की आदित्यपुर रेल यार्ड में इन दिनों चोरी बढ़ गई है. चलती मालगाड़ी में कोयला व अन्य सामान उतारने के लिए बस्ती के युवक सक्रिय रहते हैं. आज भी चोरी की नियत से ही युवक मालगाड़ी में चढ़े थे, जिसकी जांच होने पर सब साफ हो जायेगा. मालूम हो की चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए ही टाटानगर सेक्शन में सीआईबी को उतारा गया है, अब सीआईबी क्या करती है उस पर सब की नजर टिकी हुई है.