वैश्विक महामारी कोरोना के नए स्टेन के फैलाव को देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल कॉलेज को एक हफ्ते के भीतर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश जारी किया है. झारखंड स्टेट बिल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित इस प्रोफेशनल कॉलेज का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है, लेकिन बिल्डिंग के नए भवन के भीतर से कई कीमती सामान गायब हो गए हैं. बताया जाता है, कि चोरों ने पिछले दरवाजे से प्रवेश कर दो लाख से भी अधिक मूल्य के सामानों की चोरी कर ली है. इधर जिला प्रशासन द्वारा कॉलेज को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का फरमान जारी कर दिया गया है. ऐसे में यहां क्वॉरेंटाइन किए गए मरीजों का क्या हाल होगा ये तो वक्त ही बताएगा. इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया, कि चोरी की शिकायत पूर्व में भी सिदगोड़ा थाने में की गई थी, लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुरक्षा गार्ड मुख्य गेट पर तैनात रहते हैं, लेकिन पिछले दरवाजे से घुसकर चोर बिल्डिंग के सामानों की चोरी कर लेते हैं.