जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा के सेवादार मनजीत सिंह की मंगलवार को कमेटी के सदस्यों ने जमकर पिटाई कर डाली थी जिसमें बुजुर्ग सेवादार बुरी तरह घायल हो गए थे इसको लेकर रंगरेटा महासभा द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई है. महासभा ने कमेटी के अविनाश सिंह रिक्की, सरबजीत सिंह बिग्गु और सुरजीत सिंह के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. महासभा के सदस्यों ने बताया, कि सेवादार मनजीत सिंह मंगलवार की शाम गुरुद्वारा मत्था टेकने गए थे. इसी बीच अविनाश सिंह, सरबजीत सिंह और सुरजीत सिंह ने मनजीत सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए. महासभा ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के एसएसपी से मुलाकात कर तत्काल तीनों की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही चेतावनी दिया है, कि अगर तीनों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो महासभा सीतारामडेरा थाने का घेराव करने को बाध्य हो जाएगी.

