जमशेदपुर के पोटका थाना अंतर्गत तुड़ी गांव के समीप टाटा- हाता- राजनगर मार्ग पर शनिवार तड़के भीषण सड़क दुर्घटना में ड्यूटी करने जमशेदपुर आ रहे मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. जिसका एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है, कि दोनों युवक जुस्को के कर्मचारी थे. दोनों सरायकेला जिले के राजनगर के गोवर्धन गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जाता है, कि तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से यह घटना घटी. इस घटना में एक अन्य साइकिल सवार भी घायल हुआ है. उसका भी इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक भागने में सफल रहा. मृतक का नाम सुरेश सरदार बताया जाता है. जबकि दूसरा भाई जो घायल हुआ है उसका नाम रतन सरदार है. तीसरे घायल के सम्बंध में जानकारी नहीं मिली है. उसके परिजनों को जानकारी दे दी गई है. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पिकअप वैन टाटा की तरफ से आ रही थी इसी बीच या घटना घटी.

