विज्ञापनजमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत कपाली बस्ती में बीती रात हुए मारपीट मामले में सोनारी थाना पुलिस द्वारा मोहित वर्मा नामक युवक को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने पर मोहित वर्मा की पत्नी ने सोनारी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मोहित वर्मा की पत्नी ने सोनारी थाना पुलिस पर अपने पति को मारपीट कर जबरन जेल भेजने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया, कि जबरन उसके पति पर झूठा मुकदमा दर्ज कर सोनारी थाना पुलिस ने उन्हें जेल भेजा है. इतना ही नहीं महिला ने सोनारी थाना पुलिस के पुरुष पुलिसकर्मियों पर खुद के साथ एवं अपनी बेटी के साथ मारपीट कर भद्दी भद्दी गालियां देने का भी आरोप लगाया है. आपको बता दें, कि बीती रात कपाली बस्ती में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जहां मामले को शांत करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी. इधर बुधवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसको लेकर एक पक्ष से मोहित वर्मा को भी पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसको लेकर बस्ती वासियों में खासी नाराजगी है.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-9th-round-counting सरायकेला: नौवें राउंड की गिनती समाप्त, चंपाई सोरेन 35493 मतों से आगे
- gaya-nda-candidate-victory गया: हमारी जीत इमामगंज की जनता की जीत: दीपा मांझी.
- Test
- saraikela-8th-round-counting सरायकेला: आठवें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 39105 मतों से आगे
- kharsawan-fourth-round-counting खरसावां: चौथे राउंड के बाद झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई 13466 मतों से आगे
- ichagarh-third-round-counting ईचागढ़: तीसरे राउंड की समाप्ति पर झामुमो प्रत्याशी सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएमके तरुण महतो से 298 मतों से आगे
- saraikela-7th-round-counting सरायकेला: सातवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के चम्पाई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 40826 मतों से आगे
- saraikela-6th-round-counting सरायकेला: छठे राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश महाली से 35728 मतों से आगे