सवर्णों के लिए आयोग बनाए जाने की मांग उठने लगे हैं. जमशेदपुर के साकची स्थित बारी मैदान के सामुदायिक भवन सभागार में रविवार को राष्ट्रीय स्वर्ण महासंघ झारखंड इकाई की पहली बैठक संपन्न हुई. बैठक में सवर्णों के लिए आयोग बनाए जाने की मांग उठने लगे हैं. जमशेदपुर के साकची स्थित बारी मैदान के सामुदायिक भवन सभागार में रविवार को राष्ट्रीय स्वर्ण महासंघ झारखंड इकाई की पहली बैठक संपन्न हुई. बैठक में सवर्ण मोर्चा और सवर्ण आयोग बनाए जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई. जानकारी देते हुए महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री डीडी त्रिपाठी ने बताया, कि देश के 130 करोड़ आबादी में से क्षत्रिय, कायस्थ, भूमिहार और ब्राह्मण अपेक्षित हो रहे हैं. देश के सभी दलों को सवर्णों को आरक्षण देने का समय आ गया है. जिस तरह देश में ओबीसी, एससी/ एसटी आयोग है, उसी तरह सवर्ण आयोग का भी गठन होना चाहिए. वैसे धनुर्धर त्रिपाठी भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी को भी इस मुद्दे पर गंभीरता से लेने की सलाह दी है. उन्होंने पीएम मोदी से सबका साथ, सबका विकास से ज्यादा सबका विश्वास जीतने की अपील की. श्री त्रिपाठी ने आने वाले दिनों में इस पर विशेष रणनीति तैयार कर सदन में इस विषय पर चर्चा किए जाने की मांग सभी 795 सांसदों से की है, ताकि सवर्णों को भी उनका अधिकार मिल सके.और सवर्ण आयोग बनाए जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई. जानकारी देते हुए महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री डीडी त्रिपाठी ने बताया, कि देश के 130 करोड़ आबादी में से क्षत्रिय, कायस्थ, भूमिहार और ब्राह्मण अपेक्षित हो रहे हैं. देश के सभी दलों को सवर्णों को आरक्षण देने का समय आ गया है. जिस तरह देश में ओबीसी, एससी/ एसटी आयोग है, उसी तरह सवर्ण आयोग का भी गठन होना चाहिए. वैसे धनुर्धर त्रिपाठी भाजपा से जुड़े हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी को भी इस मुद्दे पर गंभीरता से लेने की सलाह दी है. उन्होंने पीएम मोदी से सबका साथ, सबका विकास से ज्यादा सबका विश्वास जीतने की अपील की. श्री त्रिपाठी ने आने वाले दिनों में इस पर विशेष रणनीति तैयार कर सदन में इस विषय पर चर्चा किए जाने की मांग सभी 795 सांसदों से की है, ताकि सवर्णों को भी उनका अधिकार मिल सके.
Sunday, January 19
Trending
- gamharia-kanu-jagran-manch-picnic गम्हरिया: कानू जागरण मंच जमशेदपुर का पारिवारिक वनभोज सम्पन्न; समाज के विकास के लिए एकजुट होना जरूरी- गणेश कानू
- jankalyan-morcha-meeting आदित्यपुर: जन कल्याण मोर्चा की हुई बैठक; लंबित पड़े जनता के हित के कार्यों को जल्द पूरा करने की बनी रणनीति; कमेटी का हुआ आंशिक विस्तार
- kharsawan-ex-mla-paid-tribute खरसावां: पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा पंचतत्व में हुए विलीन; कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई