विज्ञापन
जमशेदपुर के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एंनके लाल ट्रेजरी ऑफिस पहुंचे. जहां उन्होंने वित्तीय वर्ष के समापन के दौरान होने वाले संभावित मार्च लूट के खतरे को देखते हुए जांच की. हालांकि इस दौरान उन्होंने ट्रेजरी कार्यालय में कोई गड़बड़ी नहीं पाया. वैसे लिंक की समस्या होने के कारण सरवर थोड़ा स्लो चल रहा था. जिसे शाम तक दुरुस्त होने की बात उन्होंने कही. उन्होंने बताया लगभग सारा बिल क्लियर हो चुका है. थोड़ा बहुत बचा हुआ है, जो शाम तक क्लियर कर लिया जाएगा. मार्च लूट जैसी संभावनाओं से उन्होंने साफ तौर पर इंकार किया. इस दौरान एडीएम ने रजिस्ट्रार ऑफिस का भी निरीक्षण किया यहां भी सब कुछ उन्होंने सामान्य पाया.
विज्ञापन