वैश्विक महामारी कोरोना का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा है. केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड सरकार ने भी वैश्विक महामारी के दूसरे लहर को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है, लेकिन रंगों के त्योहार होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. लोग जमकर खरीददारी करते देखे जा रहे हैं. जमशेदपुर के लगभग सभी बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जहां लोग तरह-तरह के अबीर- गुलाल रंग और पिचकारी के अलावा खाने-पीने के सामानों की खरीदारी करते देखे गए. हालांकि झारखंड सरकार के एडवाइजरी के अनुसार होली, शब- ए- बरात और रामनवमी में भीड़ इकट्ठा नहीं करना है. इसके लिए पुलिस- प्रशासन को विशेष हिदायत दी गई है, लेकिन लोग संभावित खतरे को ताक पर रखकर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि इस साल रंग और अबीर की खरीदारी करने वालों की संख्या कम ही रही. दुकानदारों की मानें तो कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए लोग रंग- अबीर और गुलाल की खरीदारी नाम मात्र की कर रहे हैं. बाजार एक से बढ़कर एक पिचकारी और मुखोटे से सजा पड़ा है, लेकिन लोग जरूरत भर ही खरीदारी कर रहे हैं.


