जमशेदपुर की सड़कों पर मंगलवार को हाई वोल्टेज नजारा देखने को मिला.
जहां गोलमुरी थाना अंतर्गत निलडीह के समीप एक मारुति 800 कार की संदिग्ध गतिविधि देख गोलमुरी पुलिस ने कार चालक को रोकना चाहा, लेकिन काली फ़िल्म लगे 800 चलक ने कार को तेजी से साकची के रास्ते भागना शुरू कर दिया.
जिसका जमशेदपुर के दो तीन थाना पुलिस ने घेराबंदी कर पीछा शुरू कर दिया रास्ते में 800 चालक ने दो तीन गाड़ियों को भी धक्का मारा जिससे राहगीरों को भी चोटें आई उधर कार चालक सोनारी थाना अंतर्गत आशियाना गार्डन के समीप बिल्डी बस्ती के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया उधर पीछा कर रहे गोलमुरी थाना पुलिस की जीप भी इसमें दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें पुलिस पदाधिकारी को भी चोटें आई है दुर्घटना के वक्त कार में एक युवती और दो युवक सवार थे सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है घायल युवकों का नाम टिनप्लेट नर्मदा रोड निवासी आरिफ और नदीम है, जबकि युवती का नाम स्नेहा बताया जा रहा है, जो बिरसानगर की रहनेवाली है.
इस घटना में गोलमुरी थाना के पदाधिकारी दिलीप कुमार मांझी और एक अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं बताया जाता है कि इस घटना में घायल आरिफ रांची के लालपुर का रहने वाला है, जो युवती से मिलने जमशेदपुर आया हुआ था.
फिलहाल पुलिस सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में करा रही है. पूछताछ के बाद ही असल माजरा पता चल सकेगा.