पिछले 4 महीने से भी अधिक समय से कृषि बिल 2020 के 3 कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर देशभर के किसान दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं. देश भर के 22 से भी अधिक राजनीतिक दलों का किसान संगठनों को समर्थन मिल रहा है. इधर कई दौर की वार्ता के बाद भी किसान टस से मस नहीं हुए हैं, और उनका आंदोलन जारी है. इधर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसको लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है. वही ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन और एआइकेकेएमएस जमशेदपुर इकाई ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन करते हुए जमशेदपुर की सड़कों पर बंदी कराने निकले. हालांकि जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों में बंद का कोई खास असर नही देखा गया. वहीं एआईडीएसओ ने किसान संगठनों के विरोध को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

