जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है. जहां सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सिदगोड़ा बाजार में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बबलू झा उर्फ बबलू शर्मा नामक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है, कि 4 की संख्या में अपराधी घटना स्थल पर पहुंचे थे, और पहुंचते ही अमिताभ सिंह नमक व्यक्ति पर एक के बाद एक 5 राउंड गोलियां चलानी शुरू कर दी. हालांकि अमिताभ सिंह तो इस घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन अपराधियों की गोली बबलू झा के सीने में जा लगी. जिससे बबलू झा की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है, कि राजकुमार सैनी उर्फ़ बुद्धू सैनी और उसके भाई नंदू सैनी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी एक होटल के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच चार की संख्या में राजकुमार सैनी नंदू सैनी व दो अन्य अपराधी मौके पर पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी. हालांकि दो युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की. राजकुमार सैनी उर्फ़ बुद्धू सैनी का पुराना आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. बताया जाता है, कि वह पूर्व में भी डकैती और रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने बताया, कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर यह घटना घटी है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन जारी है. मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. बताया जाता है कि मृतक के परिजन बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं, जो सूचना मिलते ही जमशेदपुर के लिए कुछ कर चुके हैं. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
विज्ञापन
Sunday, January 19
Trending
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल