जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है. जहां सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सिदगोड़ा बाजार में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बबलू झा उर्फ बबलू शर्मा नामक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है, कि 4 की संख्या में अपराधी घटना स्थल पर पहुंचे थे, और पहुंचते ही अमिताभ सिंह नमक व्यक्ति पर एक के बाद एक 5 राउंड गोलियां चलानी शुरू कर दी. हालांकि अमिताभ सिंह तो इस घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन अपराधियों की गोली बबलू झा के सीने में जा लगी. जिससे बबलू झा की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है, कि राजकुमार सैनी उर्फ़ बुद्धू सैनी और उसके भाई नंदू सैनी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी एक होटल के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी बीच चार की संख्या में राजकुमार सैनी नंदू सैनी व दो अन्य अपराधी मौके पर पहुंचे और गोलियां चलानी शुरू कर दी. हालांकि दो युवकों की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की. राजकुमार सैनी उर्फ़ बुद्धू सैनी का पुराना आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. बताया जाता है, कि वह पूर्व में भी डकैती और रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है. सिटी एसपी ने बताया, कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैसों के लेनदेन को लेकर यह घटना घटी है. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन जारी है. मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है. बताया जाता है कि मृतक के परिजन बिहार के भागलपुर के रहने वाले हैं, जो सूचना मिलते ही जमशेदपुर के लिए कुछ कर चुके हैं. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
विज्ञापन
Sunday, November 24
Trending
- saraikela-accident सरायकेला: टेलर के टक्कर से ऑटो सवार घायल,महिला का टूटा पैर,चालक टेलर छोड़ भागा
- saraikela-final-election-counting-result सरायकेला: चंपाई ने बचाई अपनी किला, खरसावां और ईचागढ़ सीट पर झामुमो ने किया कमबैक
- jamshedpur-final-election-counting-result जमशेदपुर: छः में से चार सीटों पर झामुमो का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों का नुकसान, सरयू और पूर्णिमा ने बचाई एनडीए की लाज
- saraikela-ganesh-mahali-dharna सरायकेला: झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली बैठे धरने पर, निर्वाचन आयोग पर लगाया धांधली का आरोप
- west-singhbhum-election-result पश्चिमी सिंहभूम के सभी पांच सीटों पर “इंडिया” की फतह, बीजेपी- एनडीए का सूपड़ा साफ
- saraikela-big-breaking सरायकेला: हार के बाद झामुमो प्रत्याशी, गणेश महाली ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल; रिकाउंटिंग की उठाई मांग
- gaya-jdu-leader-victory गया: जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ने दी बधाई, कहा- जनता ने काम नहीं करने वालों को सबक सिखाया video
- saraikela-champai-soren-won सरायकेला: 15 वें राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को 20508 मतों से हराया