जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर में कोरोना वायरस के दूसरे स्टेज ने कहर मचाना शुरू कर दिया है.
बुधवार को जहां शहर में कोरोना ब्लास्ट हुआ वहीं गुरुवार को भी इसका कहर जारी रहा. जहां गुरुवार को डीबीएमएस और आंध्रा एशोसिएशन स्कूलों को जिला प्रशासन ने शिक्षक और छात्रों के संक्रमित मिलने पर सील कर दिया था वहीं शुक्रवार को लोयोला स्कूल को भी जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है.
यहां के शिक्षकों एवं छात्रों के नमूने में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. आपको बता दें, कि बुधवार को जिले में जहां 121 नए कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को 77 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इधर एक के बाद एक तीन- तीन स्कूलों के शिक्षक और छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अभिभावकों में भय का माहौल देखा जा रहा है.
ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन को स्कूलों के खोले जाने के फैसले पर पुनर्विचार किए जाने की जरूरत है. हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.