जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग और सर्विलांस अधिकारी लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. शुक्रवार को जिला सर्विलांस विभाग की ओर से जागरूकता रथ रवाना किया गया, जो जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के दूसरे लहर से सावधान रहने के साथ कोरोना के लक्षण, बचाव और सुरक्षा की जानकारी देंगे.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर साहिर पॉल ने अलर्ट जारी करते हुए जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के मामले पर चिंता जताई. उन्होंने बताया, कि कोरोना जांच अभियान जिले के सभी प्रखंडों में तेज कर दी गई है. इसके अलावे शहर के सभी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ा दी गई है. पिछली बार की तुलना में अभी यह संक्रमण हर दिन तेजी से फैल रहा है. इसके अलावा वैक्सीनेशन अभियान में भी तेजी लाए जाने की बात उन्होंने कही. उन्होंने आम लोगों से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की है. ताकि कम से कम नुकसान आम लोगों को उठाना पड़े.