वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर को लेकर झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग हलकान है. बीते 1 हफ्ते के भीतर जिस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसको लेकर एक बार फिर से राज्य सरकार ने सभी जिलों के सिविल सर्जन और जिला अधिकारियों को रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इधर जमशेदपुर में भी हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त ने पूरे जिले के लिए इंसिडेंट कमांडरों की प्रतिनियुक्ति करते हुए सभी को अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती बरतने का फरमान जारी कर दिया है. सभी इंसिडेंट कमांडरों को अपने-अपने क्षेत्रों में जांच अभियान तेज करते हुए क्वारेंटीन सेंटरों को एक्टिव करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. इधर जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में कोरेन्टीन सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल कॉलेज का दौरा किया गया. टीम में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एवं जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी मौजूद रहे एडीएम ने 1 हफ्ते के भीतर क्वेंटीन सेंटर को एक्टिव करने का निर्देश मौजूद पदाधिकारियों को दिया. आपको बता दें, कि जिस तरह से देश के दूसरे राज्यों में कोरोना के नए स्टेन का कहर फैल रहा है, उसको देखते हुए जमशेदपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गई है.

