एक तरफ जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग कोरोना के दूसरे वेब को लेकर हलकान है. वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला तेजी से बढ़ने लगा है. जहां जमशेदपुर के साकची स्थित यस बैंक को आज जेएनएसी द्वारा सील कर दिया गया. बताया जाता है, कि यहां 2 दिन पूर्व 40 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया था. जिसमें से 8 कोरोना पोजेटिव मिले हैं. इनमें से कुछ बैंक कर्मचारी और कुछ ग्राहक शामिल है. एहतियात के तौर पर शुक्रवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र की ओर से बैंक को सील कर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती ने शहरवासियों से कोरोना के दूसरे लहर के संभावित खतरे को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. साथ ही शहर में संचालित हो रहे बैंकों के प्रबंधकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. आपको बता दें, कि जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के दूसरे लहर को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां कर रही है. इधर संक्रमितो के मिलने का सिलसिला भी तेज हो गया है.


