जमशेदपुर की सामाजिक संस्था मुस्कान की ओर से टेल्को स्थित रीक्रिएशन क्लब में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आपको बता दें, कि मुस्कान तनाव रहित जिंदगी जीने के लिए लोगों को प्रेरित करने वाली संस्था है. इस संस्था द्वारा हर साल जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. कोरोना त्रासदी के बाद धीरे- धीरे जनजीवन सामान्य हो रहे हैं, लेकिन अभी भी कोरोना का खौफ लोगों में बना हुआ है. आपको बता दें कि जब कोरोना त्रासदी अपने पूरे चरम पर था, उस वक्त जमशेदपुर ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई थी. ब्लड बैंक की ओर से खतरे का अलार्म जारी करने के बाद शहर की सामाजिक संस्थाओं ने बीड़ा उठाया था, और जमशेदपुर ब्लड बैंक को रक्त मुहैया कराए थे. एक बार फिर से कोरोना के दूसरे लहर आने के संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में स्वयंसेवी संगठन जमशेदपुर ब्लड बैंक के लिए रक्त संग्रह करने में जुटे है. आयोजकों ने बताया, कि संस्था हर साल रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने का काम करती है. इस शिविर में भारी संख्या में रक्त दाताओं को रक्तदान करते देखा गया. जहां संस्था के सदस्य रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते देखे गए.

